बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर दोनों को साथ में देखा भी जाता रहा है। कुछ दिनों पहले भी दोनों गोवा में डिनर इन्जॉय करते दिखे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना पसंद करते हैं। मैथियास इन दिनों भारत में ही हैं और उन्होंने इस दौरान भारतीय महिला को अपशब्द भी कहे, जो कि काफी निंदनीय है। मैथियास इन दिनों भारत में हैं और हाल ही में उन्?होंने इंस्?टाग्राम पर इंडिया में ड्राइविंग के लिए मजेदार नियमों को शेयर किया। देश में पहली ड्राइव करने वाले बैडमिंटन प्?लेयर ने बताया कि क्?या करना चाहिए और क्?या नहीं। इसमें हॉर्न और गूगल मैप्?स का इस्?तेमाल, रास्?ते में चिल्?लाना शामिल है। इसके बाद जब मैथियास डेस्टिनेशन पर जब सुरक्षित पहुंच गए तो उन्होंने बताया कि रोड के बीच में एक आंटी को उन्होंने अपशब्द कहे, 10 से ज्यादा बार हॉर्न बजाया, दो बार रेड लाइट को क्रॉस किया, मिरर का यूज नहीं किया। फिर भी भारी सफलता मिली।

Source : Agency